UP: राम नाम की स्याही से दिया 10 वर्ष का रोडमैप, संघर्ष से सृजन तक की सुनाई गाथा; अयोध्या से विश्व को संदेश

ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की पूर्णता के शंखनाद से राष्ट्रीय एकता के नए अध्याय की शुरुआत की। इसी दौरान राम नाम की स्याही से वह देश को आगामी 10 साल का रोडमैप दे गए। इसी रोडमैप के सहारे वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दोहराया। 500 साल के संघर्षों का प्रतीक रहे राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री ने मंगलवार को धर्मध्वज फहराया तो भारतीय संस्कृति के अभ्युदय का एक नया अध्याय लिखा गया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर और भगवान राम के आदर्शों का हवाला देते हुए अपनी विरासत पर गर्व करने की बात कही। कहा कि देश को आगे बढ़ाना है तो अपनी विरासत पर गर्व पर करना होगा। गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्ति लेनी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 07:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: राम नाम की स्याही से दिया 10 वर्ष का रोडमैप, संघर्ष से सृजन तक की सुनाई गाथा; अयोध्या से विश्व को संदेश #CityStates #RamMandir #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #RamMandirAyodhya #SubahSamachar