'रंगीला ने उर्मिला मातोंडकर की इमेज बदल दी', फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के री-रिलीज होने पर की बात
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म रंगीला दोबारा रिलीज की गई। इसी मौके पर अमर उजाला से हुई बातचीत में उन्होंने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव, बदलाव और चुनौतियों पर खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक भावनात्मक सफर थी। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जल्द ही वो ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए पुलिस और अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित एक सीरीज लेकर आने वाले हैं। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 23:35 IST
'रंगीला ने उर्मिला मातोंडकर की इमेज बदल दी', फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के री-रिलीज होने पर की बात #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #RamGopalVarma #RangilaRe-release #RgvInterview #AamirKhan #UrmilaMatondkar #JackieShroff #SubahSamachar
