राम बरात: मणिकर्णिका पर स्वागत, हर-हर महादेव संग गूंजा जय सियाराम; दशरथ पुत्रों का हुआ विवाह
आदियोगी शिव की नगरी में उनके आराध्य की बरात निकली तो हर-हर महादेव के साथ जय सियाराम का जयकारा गूंज उठा। काशी के महातीर्थ मणिकर्णिका पर निकली रामबरात को देखने के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मणिकर्णिका द्वार पर भगवान राम की आरती उतारी गई। सोमवार को श्री मणिकर्णिका रामलीला समिति (काशी) की ओर से रामबरात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हर्षोल्लास के साथ लीला प्रेमी भगवान राम की बरात में शामिल हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ मैदागिन स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज से हुआ और बरात मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग, आस भैरव चौक, कचौड़ी गली, ब्रह्मनाल होते हुए मणिकर्णिका घाट पर पहुंचकर विवाह पूर्ण हुआ। बरात के आगे-आगे सजे हुए घोड़े, ऊंट, लाग विमान, बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़े और कालीजी का मुखौटा लगाकर नृत्य करते हुए कलाकार चल रहे थे। बराती बनारसी पारंपरिक वस्त्रों में सजे हुए, माथे पर चंदन का तिलक लगाए हर-हर महादेव और जय सियाराम के जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रहे थे। जब बरात मणिकर्णिका द्वार पर पहुंची, तो स्थानीय नागरिकों एवं महिलाओं ने प्रभु स्वरूप की आरती उतारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 21:04 IST
राम बरात: मणिकर्णिका पर स्वागत, हर-हर महादेव संग गूंजा जय सियाराम; दशरथ पुत्रों का हुआ विवाह #CityStates #Varanasi #RamBarat2025 #ManikarnikaGhatVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar