Nainital News: रक्षित के शतक की बदौलत डीके स्पोर्ट्स ने 197 रन से जीता मैच

हल्द्वानी। कमलुवागांजा स्थित जीएनजी मैदान में शनिवार को अंडर-19 जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले मैच में डीके स्पोर्ट्स ने 197 रन से एकतरफा जीत दर्ज की। टीम के रक्षित डालाकोटी ने 148 रन की शानदार पारी खेली।जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित लीग का एडीएम विवेक राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। पहला मैच डीके स्पोर्ट्स और हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन के बीच खेला गया। पहले मैच में डीके स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर 39वें ओवर में सभी विकेट खोकर 305 रन बनाए। रक्षित ने 22 चौके और दो छक्कों की मदद से 148 रन की पारी खेली। हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन के तन्मय और पवन ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन की पूरी टीम 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज अर्श ने 47 रन बनाए। डीके स्पोर्ट्स के शौर्य रावत और यशवीर सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। अंपायर विजय आर्या, हिमांशु चतुर्वेदी जबकि स्कोरिंग नीरज पनेरू ने की। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, संजय चौधरी, जगमोहन बगडवाल, नरेंद्र अधिकारी, किशन अनेरिया, त्रिलोक जीना, विजय कुकसाल, अमित कांडपाल, मनोज भट्ट, आनंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: रक्षित के शतक की बदौलत डीके स्पोर्ट्स ने 197 रन से जीता मैच #Rakshith'sCenturyHelpedDKSportsWinTheMatchBy197Runs #SubahSamachar