Raksha Bandhan 2025: छह शुभ संयोग में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानिए राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त
भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस बार नौ अगस्त को सौभाग्य, शोभन, सर्वार्थ सिद्धि, रवि, समसप्तक एवं नव पंचम योग में मनाया जाएगा। सावन माह की पूर्णिमा की शुरुआत शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे से होगी लेकिन उदया तिथि की प्रधानता के चलते नौ अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। बरेली के ज्योतिषाचार्य पं राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मकर राशि के स्वामी शनि और सूर्य आपस में समसप्तक योग बना रहे हैं, लंबे समय बाद ऐसा संयोग बन है। रक्षाबंधन पर सूर्य का प्रभाव कर्क व मीन राशि पर सकारात्मक रहेगा। राखी बंधवाने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:27 बजे से दोपहर 1:26 बजे तक रहेगा। यह भी पढ़ें-UP:बदायूं के 14 गांवों में एक दिन पहले मनाया जाता है रक्षाबंधन, आल्हा ऊदल के जमाने से चली रही परंपरा मुहूर्त के बाद भी पूरे दिन राखी बांधी जाएगी। राखी बांधने के लिए बहने रोली, अक्षत, मिठाई और दीपक के साथ थाली सजाकर रखे। भाई के माथे पर रोली अक्षत तिलक लगाएं और दाहिने हाथ में राखी बांधकर उसकी आरती उतारे और उसकी लंबी आयु व समृद्धि की कामना करे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:43 IST
Raksha Bandhan 2025: छह शुभ संयोग में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानिए राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Rakshabandhan #Rakhi2025 #Rakhi #Festival #SubahSamachar