Ajmer News: बाजारों में रक्षाबंधन की धूम, फैंसी राखियों की जमकर हो रही है खरीददारी

रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाएगा और अजमेर में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख बाजार जैसे नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, पड़ाव, केसरगंज, रामगंज, वैशाली नगर व आदर्श नगर में राखियों की स्टॉल सज चुकी हैं। महिलाओं और युवतियों द्वारा भाइयों और रिश्तेदारों के लिए राखी की खरीदारी की जा रही हैं। बाजारों में फैंसी और मॉडर्न राखियों का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बच्चों के लिए डोरेमोन, डॉल, सुपरहीरो और स्माइली फेस जैसी आकर्षक राखियों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। युवतियों में भी यूनीक और स्टाइलिश राखियों का खासा क्रेज है। राखियों की कीमत ₹10 से ₹500 तक हैं। व्यापारी उदय बंसल गर्ग ने बताया कि इस बार ट्रेडिशनल लुक में डायमंड से सजी भाई, ब्रो और सांवरिया सेठ लिखी राखियां खूब पसंद की जा रही हैं। इसके साथ ही लोग मिठाई, गिफ्ट, श्रीफल और आभूषणों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। रक्षाबंधन को लेकर शहर के बाजार पूरी तरह से चहल-पहल से भर चुके हैं। राखियों के दाम को अगर बात करें तो जो पहले थी वही अभी हैं। दामों ने कोई अंतर नहीं आया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ajmer News: बाजारों में रक्षाबंधन की धूम, फैंसी राखियों की जमकर हो रही है खरीददारी #CityStates #Ajmer #Rajasthan #Rakshabandhan2025 #AjmerMarket #RakhiShopping #FancyRakhis #TraditionalRakhi #Brother-sisterFestival #RakshabandhanTrends #SubahSamachar