Bharat Jodo Yatra: हरियाणा की धरती से बुलंद होगी किसानों की आवाज, नौ जनवरी को राहुल गांधी से मिलेंगे टिकैत

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत नौ जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। टिकैत की राहुल गांधी से यात्रा के दौरान यह पहली मुलाकात होगी। राहुल की यात्रा उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, शामली और बागपत से होकर हरियाणा आ गई लेकिन टिकैत वहां यात्रा में शामिल नहीं हुए। हालांकि राहुल गांधी ने टिकैत को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था। ऐसे में कुछ किसान तो यात्रा में शामिल हुए लेकिन टिकैत ने भाकियू (टिकैत) के पदाधिकारियों को यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया था। नौ जनवरी को भाकियू (टिकैत) के बैनर तले राकेश टिकैत राहुल से कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों के मुद्दे पर बात करेंगे। हिमाचल प्रदेश में अभी हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है, लिहाजा यहां के किसानों की बात भी होगी। सेब के बाग वाले किसानों के लिए सब्सिडी का मुद्दा उठाया जाएगा। यहां किसानों को छोटे कृषि यंत्र सब्सिडी पर सरकार दे इसकी भी बात होगी। हिमाचल प्रदेश के कुछ मैदानी हिस्से में गन्ने की फसल भी होती है, लेकिन यहां चीनी मिल नहीं है। लिहाजा इन किसानों को अपनी फसल पांवटा साहिब के रास्ते मैदानी क्षेत्रों में भेजनी पड़ती हैं, जिससे लागत अधिक आती है। इसी तरह से छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकारें हैं। यहां किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग की जाएगी। गन्ना किसानों का मुद्दा इस समय हरियाणा में भी गर्माया हुआा है। लिहाजा यहां का मुददा भी राहुल के सामने उठाया जाएगा। 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, इसलिए राहुल के साथ टिकैत की यह मुलाकात काफी मायने रखती है। इन मुददों पर सहमति बनी तो आगे की बात होगी, अन्यथा नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 00:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: हरियाणा की धरती से बुलंद होगी किसानों की आवाज, नौ जनवरी को राहुल गांधी से मिलेंगे टिकैत #CityStates #Chandigarh #Punjab #Haryana #BharatJodoYatra #BharatJodoYatraNews #BharatJodoYatraUpdate #RahulGandhi #RakeshTikait #भारतीयकिसानयूनियन #SubahSamachar