Kullu News: राकेश फाइनल में पहुंचे, रंजीत को हराया

क्लब हाउस में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज संवाद न्यूज एजेंसी मनाली। क्लब हाउस मनाली में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कुल्लू की तीन दिवसीय 25वीं जिला स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। शनिवार देर शाम उपमंडलाधिकारी रमण कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राकेश फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में रंजीत को हराया। 55 वर्ष वर्ग का डबल मुकाबला चांद किशोर और सुदर्शन ने अपने नाम किया। दोनों ने प्रेमलाल और बहादुर को शिकस्त दी। एकल का मुकाबला सुदर्शन ने जीता। 45 वर्ष में ताराचंद विजेता बने। शुभारंभ पर रमण शर्मा ने युवाओं एवं खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन लगातार 25 वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में अंडर-35 से अंडर-70 वर्ग के खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। प्रेस सचिव हेमराज ठाकुर ने कहा कि मनाली, कुल्लू, आनी, बंजार और निरमंड से 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: राकेश फाइनल में पहुंचे, रंजीत को हराया #RakeshReachesFinal #DefeatsRanjeet #SubahSamachar