Indigo: राकेश गंगवाल और उनके परिवार ने इंडिगो में 3.1% हिस्सेदारी ₹7027 करोड़ में बेची, शेयर 4% से ज्यादा टूटे

इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने गुरुवार को अलग-अलग ब्लॉक सौदों के जरिये इंडिगो में 3.1 प्रतिशत तक हिस्सेदारी 7,027.7 करोड़ रुपये में बेच दी। हिस्सेदारी बिक्री के बाद, इंटरग्लोब एविएशन के शेयर एनएसई पर 4.44 प्रतिशत गिरकर 5,781 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता दिखा।वहीं, बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.16 प्रतिशत गिरकर 5,793 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गए। हालिया लेनदेन के बाद राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट की इंडिगो में हिस्सेदारी 7.81 प्रतिशत से घटकर 4.71 प्रतिशत हो गई है। इंडिगो के सह-संस्थापक गंगवाल, कंपनी के एक और सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ तीखे मतभेद के बाद, चरणबद्ध तरीके से अपनी इक्विटी बेच रहे हैं। पीटीआई की ओर से देखे गए टर्म शीट के अनुसार, राकेश गंगवाल के अलावा, चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट, जिसके ट्रस्टी शोभा गंगवाल और डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी हैं, ने सामूहिक रूप से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में 3.1 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच दी है। एक्सचेंजों पर शेयरधारिता के आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 तक गंगवाल और पारिवारिक ट्रस्ट के पास इंडिगो में 7.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लेनदेन के तहत, बिक्री में 5,808 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 12.1 मिलियन शेयर (1.21 करोड़ शेयर) शामिल हैं, जो टर्म शीट के अनुसार, मंगलवार को एनएसई पर इंडिगो के अंतिम बंद मूल्य 6,050 रुपये से लगभग 4 प्रतिशत छूट है। टर्म शीट के अनुसार, 1.21 करोड़ इक्विटी शेयर, जो कंपनी में 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं, और फ्लोर प्राइस के आधार पर ऑफर का आकार लगभग 801 मिलियन अमरीकी डॉलर या लगभग 7,027.7 करोड़ रुपये है। यह बिक्री पूरी तरह से गौण प्रकृति की है। यानी कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा, और इससे मिली राशि बिक्री करने वाले शेयरधारकों को दी जाएगी। खरीदारों का विवरण फिलहाल सामने नहीं आया है। इस वर्ष मई में गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने एयरलाइन में 5.72 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,564 करोड़ रुपये में बेचकर अपनी हिस्सेदारी कम कर दी थी। अगस्त 2024 में, गंगवाल के पारिवारिक ट्रस्ट ने एयरलाइन में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,549 करोड़ रुपये में बेच दी। इससे पहले, उन्होंने मार्च में शेयर बेचे थे। फरवरी 2022 में सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ कथित कॉर्पोरेट प्रशासन के मुद्दों पर तीखे विवाद के बाद गंगवाल परिवार ने अपने शेयरों की बिक्री की है। फरवरी 2022 से गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल इंडिगो में अपने शेयर बेच रहे हैं। सितंबर 2022 में, राकेश गंगवाल और शोभा गंगवाल ने 2.74 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,005 करोड़ रुपये में बेची। फरवरी 2023 में, शोभा ने कंपनी में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,944 करोड़ रुपये में बेच दी। बाद में अगस्त में, उन्होंने कंपनी में लगभग 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये से कुछ अधिक में बेच दी। सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ मतभेदों के बीच, गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। राकेश गंगवाल ने कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में एयरलाइन में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम कर देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 12:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indigo: राकेश गंगवाल और उनके परिवार ने इंडिगो में 3.1% हिस्सेदारी ₹7027 करोड़ में बेची, शेयर 4% से ज्यादा टूटे #BusinessDiary #National #SubahSamachar