Box Office: सोमवार आते ही 'वॉर 2' और 'कुली' की रफ्तार पड़ी धीमी, 'महावतार नरसिम्हा' ने एक बार फिर चौंकाया
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त तीन बड़ी फिल्में चर्चा में हैं- रजनीकांत की 'कुली', ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' और एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'। इन तीनों फिल्मों का मुकाबला दर्शकों के बीच जबरदस्त है। हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि सोमवार को हुए कलेक्शन में 'कुली' और 'महावतार नरसिम्हा' ने थोड़ी बहुत पकड़ बनाए रखी, हालांकि 'वॉर 2' भी दोनों से ज्यादा पीछे नहीं रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 07:33 IST
Box Office: सोमवार आते ही 'वॉर 2' और 'कुली' की रफ्तार पड़ी धीमी, 'महावतार नरसिम्हा' ने एक बार फिर चौंकाया #Entertainment #National #RajnikanthKuliBoxOffice #War2BoxOfficeReport #MahavatarNarsimhaCollection #RajnikanthVsHrithikRoshan #JuniorNtrFilm #BollywoodMondayCollection #HindiCinemaEarnings #BoxOfficeClash #RajnikanthBlockbuster #HrithikRoshanFlop #SubahSamachar