गाजियाबाद में हादसा: ग्राम प्रधान के पति रजनीश त्यागी की ट्रैक्टर पलटने से मौत, गांव में छाया मातम
मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र के गांव सौंदा में सोमवार सुबह खेत पर जा रहे प्रधानपति रजनीश त्यागी का ट्रैक्टर बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गया। हादसे में रजनीश त्यागी की मौत हो गई। परिजनों ने किसी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। गांव सौंदा निवासी रजनीश त्यागी किसान थे और उनकी पत्नी पूनम त्यागी गांव की प्रधान हैं। सुबह करीब पांच बजे वे अपने साथी ब्रजेश के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे रजनीश त्यागी उसके नीचे दब गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक फैल गया। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने निधन पर शोक जताया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने जांच की, परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:14 IST
गाजियाबाद में हादसा: ग्राम प्रधान के पति रजनीश त्यागी की ट्रैक्टर पलटने से मौत, गांव में छाया मातम #CityStates #Ghaziabad #SubahSamachar
