Rajnath singh: रक्षा मंत्री बोले- रूस-यूक्रेन संघर्ष से सीख ले भविष्य के लिए तैयार रहे सेना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि समय के साथ सुरक्षा चुनौतियों में बदलाव हो रहा है। पिछले 10 सालों में जो सुरक्षा चुनौतियों में बदलाव हम देख रहे हैं, वह बदलाव पिछले 100 सालों के दौरान भी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि सेना को रूस-यूक्रेन संघर्ष से सीख लेते हुए भविष्य के लिए तैयार रहना होगा। 75वें सेना दिवस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि आज ऐसे-ऐसे हथियार इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं जो पहले कभी सोचे भी नहीं गए थे। आज दुनिया में ड्रोन के प्रयोग किए जा रहे हैं, अंडरवाटर ड्रोन प्रयोग में लाए जा रहे हैं। आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से संचालित हथियार प्रयोग में लाए जा रहे हैं, जिनमें इंसान को सामने आने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। बढ़ती प्रौद्योगिकी के इस वक्त में, सैनिक मानव और प्रौद्योगिकी का मिश्रण बन गए हैं। ऐसे में उन्होंने सशस्त्र बलों से अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का अपील की और कहा कि आने वाले दिनों में सभी प्रमुख सशस्त्र बल अपने सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करेंगे। साथ ही यूक्रेन जैसे संघर्षों से मिली सीख से खुद को अपडेट भी रखना है।रक्षा मंत्री ने कहा, पिछले 10 सालोंमें सुरक्षा चुनौतियों में ऐसे बदलाव हुए जो 100 वर्ष में भी नहीं हुए> बाहरी-आंतरिक सुरक्षा में अंतर कम हुआ उन्होंने कहा कि पहले सुरक्षा के दो पक्ष थे, एक बाहरी और दूसरा आंतरिक। आंतरिक सुरक्षा कानून-व्यवस्था से जुड़ा तो बाहरी सुरक्षा विदेशी तत्वों से सीमा की सुरक्षा थी लेकिन पिछले कुछ सालों में बाहरी और आंतरिक सुरक्षा में अंतर कम हुआ है। सुरक्षा खतरों के नए आयामों ने इसे वर्गीकृत करना मुश्किल बना दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 05:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajnath singh: रक्षा मंत्री बोले- रूस-यूक्रेन संघर्ष से सीख ले भविष्य के लिए तैयार रहे सेना #IndiaNews #National #RajnathSingh #Russia-ukraineConflict #IndianArmy #SubahSamachar