Rajgarh: पुजारी के सूने घर से 40 तोला सोने के जेवरात चोरी, गिरिराजजी के दर्शन करने गए थे, लौटे तो पता चला

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा के प्रख्यात पंडित चतुर्भुजनाथ मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा के सूने मकान में करीब तीस लाख के जेवरात व नकदी अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। दिनेश शर्मा 23 दिसंबर से परिवार सहित गोवर्धन यात्रा करने गए हुए थे। गुरुवार को जब वे लौटे तो घर से अलमारी में रखे जेवरात व नकदी गायब मिले। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पंडित दिनेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वे 23 दिसंबर से यात्रा पर गए थे, गुरुवार को ही लौटे हैं। आकर जैसे ही घर में प्रवेश किया तो देखा अलमारी खुली हुई थी। उसमें रखे दो हार, कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित लगभग 40 तोला सोने के आभूषण गायब थे। इसके साथ ही तीन लाख 35 हजार नकदी भी था, वो भी गायब है। एक अनुमान के मुताबिक 30 लाख से ज्यादा का माल गया है। ब्यावर सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने बताया कि पंडित दिनेश शर्मा गिरिराज जी गए थे। आज लौटे तो चोरी का पता चला। थाने पर आकर चोरी की सूचना दी है। चोरी की सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी, एसडीओपी सहित जांच दल ने घटनास्थल का मुआयना किया। एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट टीम ने बहुत बारीकी से जांच की। ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही चोरी का पता लगाएं नहीं तो हम आंदोलन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 22:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajgarh: पुजारी के सूने घर से 40 तोला सोने के जेवरात चोरी, गिरिराजजी के दर्शन करने गए थे, लौटे तो पता चला #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar