राजेश शुक्ला का विधायक अरविंद पांडेय पर हमला : सीएम को बदनाम और भाजपा को कमजोर करने का आरोप
गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडेय के खिलाफ अब किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जुबानी हमला बोला है। उनका कहना है कि विधायक पांडेय तिलकराज बेहड़ की भाषा बोल रहे हैं और सीएम को बदनाम करना चाहते हैं। पांडेय चाहते हैं कि भाजपा सत्ता में न आए। शुक्ला का कहना है कि पांडेय किसी घटना पर काशीपुर पहुंच सकते हैं तो अच्छी बात है, लेकिन पंतनगर में अगर पिछड़ी जाति की लड़की आत्महत्या करती है तो पांडेय चुप रहते हैं। किच्छा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष के रिश्तेदार की कांग्रेस नेताओं की सह पर हत्या हो गई तब हमने आंदोलन किया। इस मामले में न तो एक शब्द बेहड़ बोले और न अरविंद पांडे। दोनों की सांठगांठ हैं। किसी को मंत्री नहीं बनाया तो उन्हें ये छूट नहीं है कि आप कुछ भी बोलेंगे। मंत्री तो हम भी नहीं बने हमने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत जी को हराया था। तब हमने तो पार्टी के खिलाफ नहीं बोला, न अपशब्द बोले। आज जो हो रहा है ये बहुत चिंता का विषय है। बकौल शुक्ला, सरकार और अधिकारी अच्छा काम करे तो विधायक पांडेय एक शब्द नहीं बोलते। जब से वह मंत्री नहीं बने तब से रोज कोई मुद्दा लेकर सरकार को घेर रहे हैं। व्यंग्यात्मक भाषा बोलते हैं जो कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। पार्टी को इसका संज्ञान लेना चाहिए। एक ओर पांडेय कहते हैं मेरा डीएनए अमित शाह का है, लेकिन वह अमित शाह के पैर की धूल तक नहीं हैं। लोकसभा चुनाव में पांडेय क्या करते आए हैं ये भी सबको पता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 12:48 IST
राजेश शुक्ला का विधायक अरविंद पांडेय पर हमला : सीएम को बदनाम और भाजपा को कमजोर करने का आरोप #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #RajeshShukla #ArvindPandey #GadarpurMla #FormerKichhaMla #VerbalAttack #SubahSamachar
