राजेश हत्याकांड: हथियार उपलब्ध कराने का आरोपी चित्रकूट से गिरफ्तार, सुंदर नगर में छह अक्तूबर को की गई थी हत्या

स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने सुंदर नगर के राजेश हत्याकांड में सोमवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुख्य आरोपी अमित उर्फ धोला को वारदात में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध कराया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 अक्तूबर को थाना शहर हिसार को सुंदर नगर क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सुंदर नगर निवासी राजेश गली में मृत अवस्था में मिला। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अभियोग दर्ज किया गया। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी कोथ खुर्द निवासी अमित उर्फ धोला और राजेश के बीच रिश्तेदारी से जुड़ा विवाद चल रहा था। उसी रंजिश के कारण अमित ने अपने साथियों के साथ राजेश की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी अमित उर्फ धोला और गांव कापड़ो सोनू उर्फ सरपंच को गिरफ्तार कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। एक नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में ले ऑब्जर्वेशन होम भेजा है। अब आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया है। रिश्तेदारी के विवाद में वारदात को दिया गया अंजाम अमित उर्फ धोला की बुआ की शादी जींद निवासी रवि के परिवार में हुई थी। उनकी बेटी की शादी रवि से हुई थी लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। तलाक कराने में राजेश ने भूमिका निभाई थी। बाद में रवि ने दोबारा शादी कर ली जिसमें भी राजेश शामिल था। इसी रंजिश के चलते अमित ने राजेश को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 00:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजेश हत्याकांड: हथियार उपलब्ध कराने का आरोपी चित्रकूट से गिरफ्तार, सुंदर नगर में छह अक्तूबर को की गई थी हत्या #CityStates #Crime #Haryana #Hisar #RajeshMurderCase #SundarNagar #HisarNews #SubahSamachar