Noida News: आम्रपाली रिवरव्यू सोसाइटी के एओए अध्यक्ष बने राजेश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली रिवरव्यू सोसाइटी में रविवार को एओए चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में 370 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया। एओए अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष मोहित त्यागी, महासचिव अभिषेक राणा, सचिव सुमित माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा को चुना गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य शैलेश पांडेय,भानु ओझा, मनीष कुमार और स्मिता कुमारी बनीं। नई टीम ने निवासियों से कहा कि वे सोसायटी के विकास, स्वच्छता, सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए मिलजुलकर काम करेंगे। चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी अविनाश यादव,सुमित मित्तल, मोहम्मद मुस्तफा,आशीष मालिक और शिवम् वत्स रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आम्रपाली रिवरव्यू सोसाइटी के एओए अध्यक्ष बने राजेश #RajeshBecameTheAOAPresidentOfAmrapaliRiverviewSociety. #SubahSamachar