आखिर कोई मिल गया का कौन सा सीन आज भी रजत बेदी को करता है हैरान? जानिए अभिनेता ने क्या किया खुलासा

रजत बेदीहाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" में नजर आए थे। अभिनेता को साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म "कोई मिल गया" में उनके शानदार खलनायक की भूमिका के लिए पहचाना जाता है। इस फिल्म के दौरान का एक किस्सा अभिनेता ने बताया, जो उन्हें अक्सर परेशान करता है। चलिए जानते हैं पूरी खबर। ये सीन आज भी रजत बेदी को करताहैपरेशान हाल ही में अभिनेता रजत बेदी न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ऐसे सीन के बारे में खुलकर बात की, जो आज भी उन्हें गहराई से प्रभावित करता है। उन्होंने बताया, "मैं पहले एक परिपक्व अभिनेता नहीं था, यहां तक कि जब मैं "कोई मिल गया" कर रहा था, तब भी नहीं। फिल्म में एक सीन था जो राकेश रोशन मुझसे करवाना चाहते थे। वह मेरा सीन था और जब मैं ऐसा कहता हूं, तो मेरा मतलब है कि वह मेरे और डुग्गू (ऋतिक रोशन) के बीच का एक सीन था, जहां मेरे संवाद उसे खा जाते थे।" यह खबर भी पढ़ें:रवि किशन-अक्षरा के अलावा कई सेलेब्स ने फैंस को दिवाली की हार्दिक बधाई, भोजपुरी स्टार्स ने शेयर किया खास पोस्ट राकेश रोशन के मार्गदर्शन पर अभिनेता की बात रजत बेदी ने निर्माता राकेश रोशन के मार्गदर्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "मैंने कुछ टेक्स लिए, जिसके दौरान राकेश जी ने मुझे बताया कि मुझे क्या बदलाव करने चाहिए ताकि मैं अपनी डायलॉग्स बोलने के नए तरीके आजमा सकूं। आखिरकार, उन्होंने शॉट के लिए हामी भर दी, लेकिन वह किस्सा आज भी मुझे बहुत चुभता है। मुझे बहुत दुख पहुंचा था।" आगे उन्होंने कहा, "बाद में, उन्होंने मुझे बिठाया और कहा, 'रजत, तुम्हें पता है वो सीन तुम्हारा था उस सीन में तुम्हें डुग्गू को खाना था, लेकिन तूने ऐसा नहीं किया।' उस दिन मेरा दिल टूट गया था। मुझमें उन चीजों को समझने की परिपक्वता नहीं थी।" लंबे समय से फिल्मों से थे दूर रजत बेदी लंबे समय से फिल्मों से दूर रहे थे, लेकिन आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए उन्होंने हाल ही में एक मजबूत कमबैक किया है। इस सीरीज में उनका काम काफी सराहा गया और दिलचस्प बात यह है कि शो में रजत की रियल लाइफ का ही रेफरेंस देखने को मिला, जहां वर्षों से उन्हें कोई इंडस्ट्री में काम नहीं देता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आखिर कोई मिल गया का कौन सा सीन आज भी रजत बेदी को करता है हैरान? जानिए अभिनेता ने क्या किया खुलासा #Bollywood #Entertainment #National #RajatBedi #KoiMilGya #RajatBediMovies #SubahSamachar