Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम, IMD ने दी कोहरे की चेतावनी
Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को काफी हद तक कमजोर रहा। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में हल्के बादल छाए रहे। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि ठंडी हवाएं कमजोर पड़ने से रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में आगामी पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर, सीकर, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, अजमेर और बाड़मेर सहित कई क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे, जिससे धूप की तीव्रता कम रही। गंगानगर और हनुमानगढ़ में सुबह 10-11 बजे तक कोहरा भी देखा गया। तापमान की बात करें तो जैसलमेर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। बाड़मेर में 29.4, जोधपुर में 30.5, बीकानेर में 29, चूरू में 28.3, श्रीगंगानगर में 24.5, उदयपुर में 28, चित्तौड़गढ़ में 28.8, कोटा में 26.7, सीकर में 27, पिलानी में 27.6, जयपुर व अजमेर में 26.8 तथा अलवर में 25 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। रात की सर्दी से मिली आंशिक राहत बादलों के कारण उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ीं, जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और शेखावाटी क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली। सीकर, फतेहपुर, चूरू, झुंझुनूं और पिलानी में बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। रविवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.5, सीकर में 9, पिलानी में 9.6 और चूरू में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य जिलों में करौली में 7.2, दौसा में 7.8, लूणकरणसर में 6.9, पाली में 9.9, बारां में 8.6, नागौर में 7, जालोर में 8.7, उदयपुर में 9.6, चित्तौड़गढ़ में 9.3, अलवर में 7.5 तथा वनस्थली (टोंक) और भीलवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गंगानगर और हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में सोमवार को भी हल्का कोहरा छा सकता है, जबकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 08:03 IST
Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम, IMD ने दी कोहरे की चेतावनी #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanWeather #WesternDisturbance #WeatherUpdate #LightCloudCover #TemperatureDrop #RiseInMinimumTemperature #ReliefFromCold #SubahSamachar
