Rajasthan Weather: राजस्थान में थमी बारिश, अब फिर बदलेगा मौसम; 3 नवंबर से 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है, जिससे राजस्थान में बारिश का दौर लगभग थम गया। शनिवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा और दिनभर धूप खिली रही। इससे तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 3 नवंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में मौसम फिर बदलेगा। विभाग ने 3 नवंबर को 17 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहा। बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, बारां, करौली, दौसा, अलवर और भीलवाड़ा में दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ा। सिरोही में तापमान 7.8 डिग्री बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि सुबह के समय अलवर, बूंदी और कोटा समेत कुछ जिलों में कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी कम रही। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में ठंडी हवाएं चलने और तापमान में हल्की गिरावट की संभावना जताई है। प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (तापमान 1 नवंबर का डिग्री सेल्सियस में है): अजमेर 33.8 और 16.5, भीलवाड़ा 29 और 19.4, वनस्थली (टोंक) 30.6 और 18.1, अलवर 30 और 18.8, जयपुर 30.2 और 21, पिलानी 31.9 और 18.8, सीकर 29 और 15.2, कोटा 30 और 21.9, चित्तौड़गढ़ 30.9 और 19.6, उदयपुर 28.6 और 19.8, बाड़मेर 35.9 और 20.3, जैसलमेर 34.6 और 18.7, जोधपुर 33.8 और 18.5, बीकानेर 32.8 और 19.8, चूरू 32.4 और 17.4, गंगानगर 33 और 18.2, हनुमानगढ़ 32.7 और 17.9, जालोर 33.4 और 17.1, सिरोही 31 और 16.5, करौली 30.9 और 20.7, दौसा 31.8 और 19.1, प्रतापगढ़ 27.5 और 20.4, झुंझुनूं 30.9 और 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी पढें-Banswara:इंदिरा के एक बटन दबाने से बदली 'कालापानी' की तस्वीर, 42 साल पहले आज के दिन बहा था माही बांध से पानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 07:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather: राजस्थान में थमी बारिश, अब फिर बदलेगा मौसम; 3 नवंबर से 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanWeather #JaipurRainAlert #TemperatureRise #KotaWeatherUpdate #RainForecastRajasthan #SubahSamachar