Rajasthan Weather Update: प्रचंड गर्मी का कहर, गंगानगर और फलौदी में पारा 46 पार, दिन-रात चल रही है हीट वेव्स

राजस्थान में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है। दिन के साथ रात के समय भी हीट वेव्स झुलसा रही हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान का स्तर 46 डिग्री को भी पार कर गया है। हालांकि अप्रैल के अंत में प्रदेश का पारा 47 डिग्री को छू गया था। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिनों तक दिन के साथ रात में भी हीट वेव्स चलेंगी। राजधानी जयपुर में भी पारा तेजी से चढ़ रहा है। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है। प्रशासन की तरफ से शहर की सड़कों पर छिड़काव करवाया जा रहा है। रात्रि के समय भी कई जिलों में पारा 30 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलौदी में 316 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं कई अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान का स्तर 30 डिग्री से अधिक रहा। बीते 24 घंटों में राजस्थान में गंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के चार अन्य शहरों में भी पारा 45 डिग्री से अधिक रहा। वहीं ज्यादातर शहरों में यह 42 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें:Sawai Madhopur News:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गाड़ी की लाइट में देखा टाईगर, नियमों पर उठे सवाल मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र जोधपुर तथा बीकानेर में धूल भरी हवाएं चलेंगी, तथा 20 व 21 मई को यहां मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में 25 मई तक आंधी और बारिश का दौर चलेगा। सीमावर्ती जिलों में पारा 45 से 46 डिग्री के आसपास रह सकता है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 42.1, भीलवाड़ा में 41.6, अलवर में 43.8, जयपुर में 44, पिलानी में 46.2, कोटा में 44, बाड़मेर में 43, जैसलमेर में 43.8, जोधपुर में 41.6, फलौदी में 43.8, चूरू में 45.8, तथा बीकानेर में 44.4, चूरू में 45.8 व गंगानगर में 46.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather Update: प्रचंड गर्मी का कहर, गंगानगर और फलौदी में पारा 46 पार, दिन-रात चल रही है हीट वेव्स #CityStates #Jaipur #Rajasthan #ScorchingHeat #Ganganagar #Phalodi #HeatWaves #Today'sWeather #RajasthanWeatherNews #WesternRajasthan #SubahSamachar