Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हीट वेव्स से मिली राहत, तीन दिन बाद फिर चढ़ेगा पारा
अगले 3 दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत जारी रहेगी। रविवार को भी प्रदेश में हीट वेव्स का असर कम रहा और अधिकतम तापमान में भी कमी आई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद पारे में फिर से तेजी आ सकती है। राजधानी जयपुर की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा। आज इसमें एक डिग्री की कमी आ सकती है। आसमान सामान्य रूप से साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा। हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में तात्कालिक राहत महसूस हो रही है। ये भी पढ़ें:Sawai Madhopur News:महिला की बेरहमी से हत्या, दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे; पूरे इलाके में दहशत पश्चिमी राजस्थान में जहां लगातार उच्च तापमान के साथ हीट वेव चल रही थीं, वहां अब पारा 40 डिग्री के आसपास आ गया है। जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में पारा तेजी से नीचे आया है। बाड़मेर में इसी महीने अधिकतम पारा 47 डिग्री के पास पहुंच चुका है। रविवार को यहां अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा। वहीं जैसलमेर में यह 39.5 डिग्री रहा। बीकानेर में 40.4 डिग्री तथा जोधपुर में 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में 16 जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। सबसे अच्छा मौसम माउंट आबू का रहा, यहां अधिकतम पारा 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा। अन्य शहरों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही- इसमें सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था। अलवर में 40.6 डिग्री, जयपुर में 41.5 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.8 डिग्री, गंगानगर में 41.2 डिग्री, धौलपुर में 41.7 डिग्री, संगरिया में 39 डिग्री, जालौर में 37.6, सिरोही में 35, फतेहपुर में 39.3 डिग्री तापमान रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 07:39 IST
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हीट वेव्स से मिली राहत, तीन दिन बाद फिर चढ़ेगा पारा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #ReliefFromHeatWave #MercuryWillRiseAgain #AbuIsTheColdest #ChuruIsTheHottest #MaximumTemperature #WesternDisturbance #Jodhpur #Jaisalmer #Bikaner #SubahSamachar