Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम; 25 से 28 अक्तूबर के बीच कोटा-उदयपुर में बारिश के आसार

राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 अक्तूबरसे एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 25 से 28 अक्तूबरके बीच बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा, हालांकि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहा। जयपुर, सीकर और अलवर के आसपास कुछ स्थानों पर आंशिक बादल और हल्की धुंध देखी गई। यही स्थिति बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में भी रही। यह भी पढें-Jaipur News:रोहित गोदारा गैंग का कुख्यात शूटर गैंगस्टर महिला के वेश में गिरफ्तार, 25 हजार रुपये का था ईनामी रात का पारा 4 डिग्री तक गिरा 21 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के बाद बुधवार को आसमान साफ रहा, जिसके चलते रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 15.9°C और सीकर में 16°C दर्ज किया गया, जबकि पिलानी में तापमान गिरकर 16.7°C तक पहुंच गया। दिन में भी हल्की ठंडक दिन के तापमान में भी गिरावट देखी गई। राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 32°C से नीचे रहा। सबसे अधिक तापमान प्रतापगढ़, झुंझुनूं और उदयपुर में 31.8°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सुबह-शाम की ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे प्रदेश में गुलाबी सर्दी की शुरुआत महसूस की जा सकेगी। प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (22 अक्तूबर) राजस्थान में 22 अक्तूबरको अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 30 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात का न्यूनतम तापमान 16 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। अजमेर में अधिकतम तापमान 32.8°C और न्यूनतम 18.7°C, अलवर में 32°C और 19.5°C, जयपुर में 32.7°C और 20.9°C, पिलानी में 33.5°C और 16.7°C, सीकर में 32°C और 16°C, कोटा में 33.1°C और 20.6°C, चित्तौड़गढ़ में 34.7°C और 18.2°C, उदयपुर में 31.8°C और 19.1°C, बाड़मेर में 37.3°C और 23°C, जैसलमेर में 35.4°C और 20°C, जोधपुर में 34.6°C और 22°C, बीकानेर में 33.8°C और 21.8°C, चूरू में 33.4°C और 18.8°C, गंगानगर में 34.1°C और 18.5°C, नागौर में 32.8°C और 17.9°C, बारां में 32.3°C और 19.3°C, हनुमानगढ़ में 33.8°C और 21.6°C, जालौर में 34.4°C और 19.5°C, सिरोही में 33.2°C और 15.9°C, करौली में 33.4°C और 19.3°C, दौसा में 33.2°C और 18°C, प्रतापगढ़ में 31.8°C और 21.3°C, जबकि झुंझुनूं में 31.8°C और 19.2°C दर्ज किया गया। राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर (37.3°C) में और सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही (15.9°C) में दर्ज हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 07:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम; 25 से 28 अक्तूबर के बीच कोटा-उदयपुर में बारिश के आसार #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Kota #Udaipur #RajasthanWeatherUpdate #JaipurWeather #KotaRainForecast #UdaipurRain #TemperatureDropRajasthan #SubahSamachar