Rajasthan Weather Update: 15 अगस्त को मानसून मेहरबान, कोटा, उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में 15 अगस्त से मानसून फिर से सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है। कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं ने मानसून को प्रदेश में फिर से सक्रिय कर दिया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के 9 जिलों में कल भारी वर्षा का अलर्ट भी जारी किया गया है। राजस्थान में अगस्त की शुरुआत से ही मानसून सुस्त पड़ गया है। बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहा।बुधवार को राज्य में तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर तथा बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। राज्य मेंइस मानसून सीजन में अब तक औसत से 55 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। ये भी पढ़ें-Jaipur News:हर स्कूल के पास होगा अपना खेल मैदान , जयपुर में 141 विद्यालयों को हुआ भूमि आवंटन मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। राजस्थान में अगस्त में जुलाई माह में इस मानसून सीजन में सर्वाधिक वर्षा हुई है। जुलाई में भारी बारिश ने कई वर्षों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। बीसलपुर बांध अपने निर्माण के बाद पहली बार जुलाई के महीने में पूरी तरह भर गया। जुलाई में भारी बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में भी पानी की जोरदार आवक रही। इसके चलते प्रदेश के छोटे और मीडियम आकार के 270 से ज्यादा बांध पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं बड़े बांधों की बात करें तो 23 बड़े बांधों में से 8 बांधों पर चादर चल चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 07:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather Update: 15 अगस्त को मानसून मेहरबान, कोटा, उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी #CityStates #Jaipur #Rajasthan #ImdJaipur #City #State #Kota #Udaipur #ImdRadar #SubahSamachar