Rajasthan Weather: कड़ाके की सर्दी, ओस की बूंदी से लेकर नलों में पानी तक जमा, माउंटआबू में पारा माइनस में

राजस्थान में मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है, ठंड का ये टॉर्चर अगले कुछ दिन ऐसे ही रहेगा। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में भी आ सकते हैं। फतेहपुर, जोबनेर और माउंटआबू में आज तेज सर्दी के कारण फसलों और छोटे पौधों की पत्तियों पर बर्फ जमी नजर आई। फतेहपुर में खुले बर्तनों में रखा पानी जम गया। जोबनेर में खेतों में फसलों की पत्तियों के अलावा उन्हें ढकने के लिए लगाई पॉलीथिन की चादर पर बर्फ जम गई। कड़ाके की इस सर्दी से लोगों के लिए सुबह-शाम घरों से निकलना मुश्किल हो गया। सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे आया तापमान राज्य में सर्दी न केवल रात में तेज है, बल्कि दिन में भी कंपकंपी छुड़ा रही है। गंगानगर, हनुमानगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा रहा। गंगानगर में दिन का पारा सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। यहां दिन में भी शीतलहर से कंपकंपी बनी हुई है। 25 दिसंबर को गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 10.3 और हनुमानगढ़ में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा धौलपुर, चूरू, पिलानी और अलवर में भी दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। इन शहरों में आज सीजन की सबसे सर्द रात मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक, आज राज्य के कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। सबसे ज्यादा गिरावट कोटा में 4.5 डिग्री सेल्सियस की हुई। इस कारण यहां आज सीजन की सबसे सर्द रात रही। इसी तरह अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, अलवर, पिलानी, गंगानगर, जैसलमेर, बूंदी में भी आज इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। सीकर में सर्दी ने चार साल का रिकॉर्ड तोड़ा सीकर में साल 2018 में‎ 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री 2019 में‎ 4.0 डिग्री, 2020 में 3.2 व 2021 में 7.4 डिग्री था। जो अब 2022 में 0.40 डिग्री पर पहुंच गया। सीजन में पिछले साल के मुकाबले सर्दी कम रही है। पिछले‎ साल 25 दिसंबर तक तापमान पांच बार माइनस और एक बार‎ जमाव बिंदु पर आ चुका था। इस बार महज एक बार 16‎ दिसंबर को न्यूनतम तापमान 0 डिग्री के साथ जमाव बिंदु पर‎ गया। तापमान में गिरावट से पाला पड़ने की आशंका है। माउंट में इस बार सात दिन देरी से 0 के नीचे गया पारा माउंटआबू में रविवार को इस सीजन में पहली बार पारा माइनस में पहुंच गया है। हालांकि, इस बार पिछले साल से सात दिन देरी से पारा माइनस में पहुंचा है। रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान -0.5 और अधिकतम 23.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गत साल 2021 में 18 दिसंबर को पारा माइनस तीन डिग्री पहुंचा था। माउंटआबू में इस सीजन में दिसंबर में 6 बार पारा जमाव बिंदु और अब माइनस में पहुंचा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather: कड़ाके की सर्दी, ओस की बूंदी से लेकर नलों में पानी तक जमा, माउंटआबू में पारा माइनस में #CityStates #Jaipur #Ajmer #Alwar #Kota #Jodhpur #Rajasthan #राजस्थानन्यूज #जयपुरन्यूज #राजस्थानमौसम #राजस्थानमेंसर्दी #बर्फीलीहवा #माउंटआबूमेंपारा #माइनसमेंपारा #नलोंमेंपानीजमा #मौसमकीखबरें #RajasthanNews #JaipurNews #RajasthanWeather #WinterInRajasthan #IcyWind #MercuryInMountabu #MercuryInMinus #WaterAccumulatedInTaps #WeatherNews #SubahSamachar