Rajasthan News : 2 नवंबर को होगी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा, 850 पदों के लिए 5.4 लाख अभ्यर्थी तैयार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 850 पदों के लिए करीब 5 लाख 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी एक पद पर लगभग 635 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में हैं। बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव और नवाचार किए गए हैं। परीक्षा एक ही पारी में, समय सुबह 11 बजे से पहले यह परीक्षा दो पारियों में प्रस्तावित थी, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग पर बोर्ड ने इसे एक ही पारी में आयोजित करने का निर्णय लिया। इससे नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया से बचा जा सकेगा। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, ताकि दूर-दराज के इलाकों से आने वाले अभ्यर्थी आसानी से समय पर केंद्र पर पहुंच सकें। परीक्षा केंद्र ढूंढना अब होगा आसान बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल व्यवस्था शुरू की है। अब एडमिट कार्ड के साथ एक विशेष लिंक दिया जाएगा, जिस पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र का पता और वहां तक पहुंचने का मार्ग देख सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल छह बड़े जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। इसमें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से केंद्र तक पहुंचने की दिशा की जानकारी दी जाएगी।एडमिट कार्ड आज जारी किए गए हैं। ड्रेस कोड पर विशेष निर्देश मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ड्रेस कोड के कारण किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थियों के हित में उचित निर्णय लें। साथ ही, परीक्षा केंद्रों के कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:45 IST
Rajasthan News : 2 नवंबर को होगी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा, 850 पदों के लिए 5.4 लाख अभ्यर्थी तैयार #CityStates #Jaipur #Rajasthan #राजस्थानकर्मचारीचयनबोर्ड #ग्रामविकासअधिकारीभर्ती #Vdoपरीक्षा2025 #आरएसएसबी #प्रवेशपत्र #ड्रेसकोड #आलोकराज #परीक्षाकेंद्रसुविधा #नॉर्मलाइजेशन #सिंगलशिफ्टपरीक्षा #SubahSamachar
