Rajasthan rain update: अब राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय हुआ मानसून, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan rain update: राजस्थान के पूर्वी हिस्सोंमें बीते 48 घंटों से बारिश से राहत है। लेकिन अब मानसून दक्षिणी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।बुधवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। 28 अगस्त को दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिणी जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं। ये भी पढें-Rajasthan News:शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, 80 लाख का नशा जब्त पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में जयपुर, उदयपुर, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर और राजसमंद समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक वर्षा उदयपुर के सलूंबर में 34 मिमी दर्ज हुई। अब तक इस मानसूनी सीजन में राज्य में औसतन 546.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो की औसत से काफी ज्यादा है। सामान्यतः अगस्त तक यह आंकड़ा 350 मिमी के आसपास रहता है। तापमान और आर्द्रता का हाल बुधवार को राजस्थान में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 37.7 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान सिरोही में 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता 50% से 100% के बीच रही। मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) जिला न्यूनतम तापमान अजमेर 22.5°C भीलवाड़ा 23.7°C जयपुर 25.5°C पिलानी 24.7°C सीकर 24.0°C कोटा 24.8°C चित्तौड़गढ़ 24.2°C बाड़मेर 26.8°C जैसलमेर 24.4°C जोधपुर 23.6°C बीकानेर 26.9°C चूरू 26.0°C श्रीगंगानगर 26.4°C नागौर 27.3°C डूंगरपुर 25.4°C जालौर 23.4°C सिरोही 17.9°C करौली 26.2°C दौसा 26.1°C 29 से 31 अगस्त तक फिर बढ़ेगी बारिश भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में राजस्थान की ओर बढ़ेगा, जिससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 29 और 30 अगस्त को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विशेष रूप से कोटा और उदयपुर संभागों में भारी बारिश की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 29 से 31 अगस्त के बीच मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 05:58 IST
Rajasthan rain update: अब राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय हुआ मानसून, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Udaipur #Banswara #Sirohi #RajasthanWeather #RajasthanRainUpdate #Monsoon2025 #HeavyRainInRajasthan #JaipurWeather #UdaipurRainfall #KotaWeatherAlert #ImdReportRajasthan #YellowAlertRajasthan #BanswaraRain #SubahSamachar