Rajasthan News: पुलिस दूरसंचार भर्ती लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर; PET/PST की तारीखें जारी

पुलिस दूरसंचार में कॉन्स्टेबल (सामान्य/चालक) भर्ती के तहत विज्ञापित 1469 पदों के लिए 13 सितम्बर, 2025 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सभी सफल अभ्यर्थियों का विवरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। दिसम्बर में शुरू होंगे शारीरिक परीक्षण उप महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड मनोज कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सामान्य और चालक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अब अगला चरण शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षण (PET/PST) होगा।यह महत्वपूर्ण चरण 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी अभी से तेज कर देनी चाहिए। यह भी पढें-Rajasthan:मेरे खिलाफ FIR झूठी, लड़ाई जारी रखूंगा, SDM थप्पड़कांड वाले मीणा बोले- जल्द बनाएंगे तीसरा मोर्चा ई-प्रवेश पत्र जारी, एसएसओ आईडी से करें डाउनलोड पीईटी/पीएसटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in, https://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से तुरंत अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। प्रवेश पत्र में पीईटी/पीएसटी के आयोजन के लिए अभ्यर्थी की निश्चित तिथि, समय और स्थान स्पष्ट रूप से अंकित है। यदि किसी अभ्यर्थी को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी सहायता के लिए पुलिस मुख्यालय, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो सकते हैं। वैकल्पिक रूप से वे दूरभाष नम्बर 0141-2821597 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 07:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: पुलिस दूरसंचार भर्ती लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर; PET/PST की तारीखें जारी #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanPoliceRecruitment #PoliceTelecomConstable #PetPstDates #PhysicalTestSchedule #JaipurPoliceAcademy #AdmitCardDownload #RajasthanConstableExam #RecruitmentResult #DriverConstable #PoliceTelecomExamअगरचाहेंतोमैं250कैरेक्टर #SubahSamachar