Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में जाली नोटों के साथ 2 युवक पकड़े, बाजार में खपाने आए थे; पुलिस जांच में जुटी
श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाजार में नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान हरविंद्र सिंह व चंद्रभान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक बाजार में छोटे दुकानदारों के बीच 500 रुपये के नकली नोट खपाने की फिराक में थे। तलाशी के दौरान हरविंद्र के कब्जे से 500 रुपये के 42 नकली नोट और चंद्रभान से 500 रुपये के 46 नकली नोट बरामद किए गए। मौके से बरामद कुल 88 नोटों की जांच में स्पष्ट हो गया कि सभी फर्जी हैं और इन्हें बेहद चालाकी से असली जैसा बनाकर बाजार में चलाने की तैयारी थी। पढ़ें:भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास का 8 वां संस्करण रहा खास, 240 चयनित सैनिक हुए शामिल ASI कालूराम और थाना अधिकारी ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से नकली नोटों का पूरा स्टॉक जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इन नोटों को बाजार में चलाने की योजना बनाकर आए थे। थाना अधिकारी जांगिड़ ने बताया कि नकली नोटों का यह मामला गंभीर श्रेणी का है और अब पुलिस आरोपियों से सप्लायर, प्रिंटिंग लोकेशन और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। यह भी जांच हो रही है कि क्या आरोपियों का किसी बड़े गिरोह से भी संबंध है। पुलिस टीम ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी है और नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 21:44 IST
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में जाली नोटों के साथ 2 युवक पकड़े, बाजार में खपाने आए थे; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Crime #Rajasthan #SriGanganagar #SriganganagarNews #SriganganagarHindiNews #SriganganagarLatestNews #SriganganagarViralNews #SubahSamachar
