Rajasthan News: PG मेडिकल छात्रों के लिए क्लिनिकल बॉन्ड राशि में 5 गुना तक बढ़ोतरी, कोर्स वाइज नई दरें लागू
राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2025-26 से लागू होगी क्लिनिकल बॉण्ड की नई धनराशि राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सभी शासकीय (सरकारी) एवं अर्ध-शासकीय (सरकारी अनुदान प्राप्त) मेडिकल कॉलेजों में पी.जी. (MD/MS) के छात्रों के लिए क्लिनिकल बॉण्ड की राशि में संशोधन कर दिया है। पिछले सत्र के मुकाबले बॉन्ड फीस में करीब 5 गुना तक का इजाफा किया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार नेएमडी/एमएस और सुपर स्पेशियलिटी (डीएम/एमसीएच) छात्रों के लिए पीजी मेडिकल बॉन्ड नीति अप्रेल 2025 में ही जारी की थी। जिसके अनुसारराजस्थान भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले पीजी छात्रों को25 लाख रुपये के सेवा बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य किया गया था। इसके अनुसार पीजी करने के बाद सभी छात्रों को न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक राजकीय सेवा देना अनिवार्य किया गया था। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बॉन्ड की राशि जमा करवानी होती है। पहले यह बॉन्ड राशि सभी पीजीकॉर्सेज के लिए 25 लाख रुपए तय की गई थी। अब इस आदेश में संशोधन करते हुए इसे कोर्स वाइज निर्धारित कर दिया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार, निम्नलिखित विषयों के लिए छात्रों को दी जाने वाली क्लिनिकल बॉण्ड राशि इस प्रकार निर्धारित की गई है: यह भी पढें- Jaipur News:जम्मू से आ रहा अमित शाह का विमान खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट, दिल्ली के लिए हुए रवाना 1.5 करोड़ रुपये की बॉण्ड राशि वाले विषय: डर्मेटोलॉजी (त्वचा एवं वेनरियल रोग) रेडियो डायग्नोसिस प्रसूति एवं स्त्री रोग सामान्य चिकित्सा (जनरल मेडिसिन) 1. 0 करोड़ रुपये की बॉण्ड राशि वाले विषय: आर्थोपेडिक्स बाल रोग टीबी और चेस्ट रोग नेत्र विज्ञान ट्रॉमैटोलॉजी सामान्य शल्य चिकित्सा (जनरल सर्जरी) मनोरोग (साइकेट्री) 50 लाख रुपये की बॉण्ड राशि वाले विषय: ईएनटी (कान, नाक, गला) आपातकालीन चिकित्सा विकिरण ऑन्कोलॉजी न्यूक्लियर मेडिसिन एनेस्थीसिया पैलिएटिव मेडिसिन पैथोलॉजी भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास इम्यूनोहेमैटोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी 25 लाख रुपये की बॉण्ड राशि वाले विषय: बायोकैमिस्ट्री कम्युनिटी मेडिसिन फोरेंसिक मेडिसिन एनाटॉमी फिजियोलॉजी फार्माकोलॉजी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 07:18 IST
Rajasthan News: PG मेडिकल छात्रों के लिए क्लिनिकल बॉन्ड राशि में 5 गुना तक बढ़ोतरी, कोर्स वाइज नई दरें लागू #CityStates #Jaipur #Rajasthan #PgMedicalBondRajasthan2025 #ClinicalBondFeesRevised #RajasthanMd/msBondPolicy #SuperSpecialtyBondAmount #MedicalCollegeBondRulesIndia #GovernmentMedicalCollegeRajasthan #MedicalBond5Crore #PgMedicalServiceBond #Md/msServiceBondRajasthan #PgMedicalNewsIndia #SubahSamachar