Rajasthan News: 21 नवंबर को RPA में राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन, पुलिस सुधारों पर होगी विस्तृत समीक्षा

राजस्थान पुलिस अकादमी में 21 नवंबर को राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन–2024 में दिए गए सुझावों पर व्यापक चर्चा करना और राज्य पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का मूल्यांकन करना है। यह सम्मेलन पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन-2024 की अनुशंसा संख्या 71 के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। हाइब्रिड मोड में शामिल होंगे अधिकारी सम्मेलन को हाइब्रिड मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ताकि राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारी इसमें आसानी से जुड़ सकें। जयपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सभी आईपीएस और आरपीएस अधिकारी सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे। वहीं, राज्यभर के विभिन्न रेंज और जिलों में तैनात आईजी, डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी और डीवाईएसपी रैंक के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे पूरे राज्य की पुलिस इकाइयों को एक ही मंच पर जोड़कर सामूहिक समीक्षा और सुधार की दिशा में ठोस पहल की जा सकेगी। यह भी पढें-Rajasthan Cold Wave:राजस्थान में बढ़ी सर्दी, माउंट आबू शून्य पर पहुंचा; शेखावाटी में भी तेज ठंड डीजीपी राजीव शर्मा करेंगे उद्घाटन सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डीजीपी राजीव शर्मा होंगे। वे केंद्र स्तर पर दिए गए निर्देशों और सुझावों की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे तथा राज्य के अधिकारियों को उनके क्रियान्वयन को लेकर जानकारी देंगे। इन मुद्दों पर होगी व्यापक चर्चा सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा: कानून-व्यवस्था की मजबूती साइबर अपराध और तकनीक के आधुनिक उपयोग अपराध नियंत्रण रणनीतियाँ पुलिस प्रशासन में सुधार फील्ड स्तर पर आने वाली चुनौतियांऔर उनके समाधान इसके अलावा, पुलिस बल की दक्षता बढ़ाने, संसाधनों के बेहतर उपयोग, और प्रशिक्षण प्रणाली को आधुनिक बनाने जैसे विषय भी एजेंडे में शामिल रहेंगे। राज्य पुलिस की उपलब्धियों और लंबित मुद्दों पर भी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 05:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: 21 नवंबर को RPA में राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन, पुलिस सुधारों पर होगी विस्तृत समीक्षा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanPoliceConference #State-levelPoliceMeeting #RajasthanPoliceAcademy #PoliceReformsRajasthan #DgpRajeevSharma #DgpIgpConference2024 #LawAndOrderReview #PoliceAdministrativeReforms #CybercrimeControlRajasthan #JaipurPoliceHeadquarters #SubahSamachar