Rajasthan News: दौसा में निकाली गई पंच महादेव ध्वज पदयात्रा, गुलाल उड़ाकर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

राजस्थान के दौसा जिले में पंच महादेव ध्वज पदयात्रा रविवार को सोमनाथ महादेव मंदिर से गाजे-बाजे और शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। यात्रा में भगवा ध्वज लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा आगरा रोड, पीजी कॉलेज, गांधी तिराहा, गणेश मंदिर, नया कटला, मान गंज, सुंदरदास मार्ग, लालसोट रोड, सहजनाथ मंदिर, गुप्तेश्वर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, शिक्षक कॉलोनी, घास मंडी, हलवाई बाजार, गांधी चौक, बैजनाथ मंदिर होते हुए नीलकंठ मंदिर पहुंची। यात्रा में शामिल जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कलाकारों ने शिव तांडव की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया और जलपान व फल वितरित किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: दौसा में निकाली गई पंच महादेव ध्वज पदयात्रा, गुलाल उड़ाकर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत #CityStates #Dausa #Rajasthan #DausaNews #RajasthanNews #SubahSamachar