Rajasthan News: डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा हमला, विवाह को लेकर कही ये बात
झुंझुनूं जिले के नयासर गांव में जमीन विवाद के दौरान सोहन सिंह राजपूत की हत्या के बाद मचे रोष और ग्रामीणों के विरोध के बीच मौके पर पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा ने कहा “राजपूत कोटे में मंत्री बनते हैं, विधायक बनते हैं, लेकिन आम राजपूत से उनका कोई सरोकार नहीं। जयपुर राजपरिवार अंग्रेजी पीता है, अंग्रेजी बोलता है और अंग्रेजों में बैठता है, लेकिन आम राजपूत को मरने-कटने के लिए छोड़ दिया गया।” दीया कुमारी को लेकर गुढ़ा के बयान और तल्ख़ हुए। उन्होंने कहा “दिया कुमारी के पिता महाराज सवाई भवानी सिंह 1971 के युद्ध में पाकिस्तान से लड़े और सच्चे योद्धा थे, लेकिन उनकी बेटी ने अपने ही गोत्र के रिश्ते में आने वाले व्यक्ति से विवाह कर समाज की परंपराओं को ठेस पहुंचाई। ये भी पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव पर गरमाई सियासत, धरने पर बैठे छात्रों का पुलिस ने जबरन तुड़वाया अनशन यह पहला मौका नहीं जब गुढ़ा ने डिप्टी सीएम पर तीखे वार किए हों। कुछ महीने पहले भी उन्होंने एक सभा में सवाल उठाया था “दिया कुमारी जी, आपका विवाह सिटी पैलेस में क्यों नहीं हुआ” गुढ़ा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा “भाजपा के राजपूत नेता राजपूत कोटे से मंत्री, विधायक बनते हैं और फिर आम राजपूत को मरने-कटने के लिए छोड़ देते हैं।” गुढ़ा के ताज़ा बयान से भाजपा के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं और मामला जन-चर्चा में है। हालांकि इस विवाद पर जैसे पहले वैसे ही इस बार भी डिप्टी सीएम दीया कुमारी की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:50 IST
Rajasthan News: डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा हमला, विवाह को लेकर कही ये बात #CityStates #Jhunjhunu #Rajasthan #JhunjhunuNayasarVillage #LandDispute #SohanSinghRajputMurder #GudhaStatement #PoliticalDispute #SubahSamachar