Rajasthan News: भट्टी सी तप रही है धोरों की धरती, बाड़मेर में पारा 47 के पास पहुंचा, आज से बदलेगा मौसम

प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से धोरों की धरती में भट्टी सा एहसास होने लगा है लेकिन एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं। जयपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव से आज से राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की प्रबल संभावना है। आज जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश तथा 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। वहीं 2 व 3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ व बारिश होने की प्रबल संभावना है। 4 से 7 मई को राज्य के कुछ भागों में आंधी व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है, जिसके प्रभाव से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। मौसम में आ रहे इस बदलाव से लगातार चल रही हीट वेव से राहत मिलेगी। ये भी पढ़ें:Bikaner News:आखातीज पर पतंगबाजी बनी जानलेवा, चाइनीज मांझे से 20 से ज्यादा लोग घायल, सात की हालत गंभीर बाड़मेर में पारा 46.8 पहुंचा राजस्थान में गर्मी का प्रकोप कितना भीषण है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैसलमेर में पिछले 56 साल में इस बार सबसे तेज गर्मी पड़ रही है। बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य शहरों में बीते 24 घंटों के दौरान स्थिति इस प्रकार रही- अजमेर में 42 डिग्री, भीलवाड़ा में 43.4, अलवर में 38.4, जयपुर में 42.1, सीकर में 41, कोटा में 42.8, चित्तौड़गढ़ में 45, फलौदी में 45.4, बीकानेर में 45, गंगानगर में 44.2 डिग्री और चूरू में 43.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: भट्टी सी तप रही है धोरों की धरती, बाड़मेर में पारा 47 के पास पहुंचा, आज से बदलेगा मौसम #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Bhatti #LandOfDunes #Barmer #WeatherWillChange #IntenseHeat #Jodhpur #Bikaner #SubahSamachar