Rajasthan News: सवाई माधोपुर और टोंक में ACB की दो बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सवाई माधोपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी टीम ने कृषि विभाग के उपनिदेशक अनुपम गोयल को दस हजार रुपयेरिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उपनिदेशक अनुपम गोयल ने निरीक्षण रिपोर्ट देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार शाम को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला सवाई माधोपुर के कृषि विभाग सवाई माधोपुर में पदस्थापित अनुपम गोयल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसीबी चौकी सवाई माधोपुर को एक शिकायत टोल फ्री नम्बर 1064 से शिकायत मिली थी। उसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी अनुपम गोयल गंगापुर सिटी स्थित खाद बीज की दुकान को जारी किए गए निरीक्षण रिपोर्ट का निस्तारण करने व परेशान नहीं करने की एवज में दस हजार की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत नहीं देने पर उसे परेशान कर रहा है। उसके बाद एसीबी ने शिकायत सत्यापन करवाया। आरोपी 11 नवंबर को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपयेलेने पर सहमत हुआ। जिस पर एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी सवाई माधोपुर के एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में इस ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने आरोपी अनुपम गोयल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि विभाग सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें-Delhi Blast:राजस्थान में सुरक्षा जांच तेज, बाड़मेर समेत कई जिले हाई अलर्ट, शेखावत बोले- दोषी बख्शा नहीं जाएगा टोंक में विद्युत विभाग का स्टोर कीपर पकड़ा गया वहीं टोंक जिले के पीपलू में एसीबी ने एक और कार्रवाई की। विद्युत विभाग के स्टोर कीपर दीपक यादव को ₹8,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। बताया गया है कि दीपक यादव डीपी जारी करने के बदले यह रकम मांग रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने सत्यापन कर जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामलों में एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:03 IST
Rajasthan News: सवाई माधोपुर और टोंक में ACB की दो बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार #CityStates #Crime #SawaiMadhopur #Tonk #Rajasthan #SubahSamachar
