Rajasthan: जोधपुर में वकील-पुलिस की झड़प, कुड़ी भगतासनी थाने पर RAC तैनात; SHO के निलंबन की मांग तेज
जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ विवाद सोमवार देर रात तूल पकड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस, धक्का-मुक्की और "151 में बंद कर दूंगा" जैसी धमकियां साफ सुनाई दे रही हैं। इसके बाद वकीलों ने थाने के बाहर देर रात से लेकर मंगलवार सुबह तक धरना देकर SHO व अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। पुलिस–वकील विवाद पर रातभर चला धरना पूर्व अध्यक्ष रणजीत जोशी ने बताया कि SHO के निलंबन के बिना आंदोलन खत्म नहीं होगा। ADCP (पश्चिम) रोशन मीणा पूरी रात समझाइश में लगे रहे, लेकिन वकील अपनी मांग पर अड़े रहे। देर रात SHO को सस्पेंड करने पर पुलिस प्रशासन सहमत भी दिखा, लेकिन बार संगठनों के निर्णय के अभाव में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। पुलिस का आधी रात स्पष्टीकरण रात 1:15 बजे पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बयान जारी किया कि किसी भी वकील को BNSS की धारा 170 में गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना की जांच ADCP (पश्चिम) से करवाई जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। कैसे शुरू हुआ विवाद एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ और एक महिला वकील दुष्कर्म मामले में पीड़िता की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर थाने पहुंचे थे। आरोप है कि थाने में बिना वर्दी के पुलिसकर्मी बयान ले रहा था, जिसपर वकीलों ने आपत्ति जताई। इसी दौरान SHO ने कथित तौर पर वीडियो बनाने से रोकते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और “151 में बंद करने” की धमकी दी। वकील संगठनों की चेतावनी—2 दिसंबर को न्यायिक कार्य बहिष्कार घटना के बाद राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन ने आपात बैठक कर 2 दिसंबर को हाईकोर्ट और सभी अधीनस्थ अदालतों में न्यायिक कार्य के स्वैच्छिक बहिष्कार का निर्णय लिया। बार संघों ने SHO और संबंधित पुलिसकर्मियों के निलंबन, निष्पक्ष जांच और भविष्य के लिए SOP बनाने की मांग की है। बार संघों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा, साथ ही पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकालने की भी तैयारी है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर अब सभी की नजरें टिकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:34 IST
Rajasthan: जोधपुर में वकील-पुलिस की झड़प, कुड़ी भगतासनी थाने पर RAC तैनात; SHO के निलंबन की मांग तेज #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #JodhpurNews #JodhpurViralNews #JodhpurHindiNews #RajasthanNews #RajasthanViralNews #SubahSamachar
