Rajasthan Jail Prahari Result: राजस्थान जेल प्रहरी का परिणाम घोषित, तुरंत इस लिंक से डाउनलोड करें पीडीएफ

RSMSSB Rajasthan Jail Prahari Result OUT: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम 29 अगस्त 2025 को जारी होना था, लेकिन वेबसाइट पर तकनीकी समस्या के कारण इसे समय पर अपलोड नहीं किया जा सका। परीक्षा 12 अप्रैल को हुई आयोजित राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अप्रैल को किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक संपन्न हुई। इस भर्ती के जरिए कुल 968 पद भरे जाएंगे, जिसमें पहले 803 पद शामिल थे और परीक्षा के बाद 165 पदों की वृद्धि की गई। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आरएसएसबी भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), और दस्तावेज सत्यापन। उम्मीदवारों का चयन पहले लिखित परीक्षा और PET में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। यदि भर्ती परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाती है, तो बोर्ड सामान्यकरण की प्रक्रिया भी अपनाएगा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Jail Prahari Result: राजस्थान जेल प्रहरी का परिणाम घोषित, तुरंत इस लिंक से डाउनलोड करें पीडीएफ #GovernmentJobs #CityStates #National #Rajasthan #RajasthanJailPrahari #SubahSamachar