Rajasthan News: वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे
राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी शनिवार शाम एक गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल होने से बच गए। पाली से जयपुर लौटते समय ब्यावर के पास उनका सरकारी वाहन (RJ14 UE 5560) अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर का शिकार हुआ, जिसमें कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चतुर्वेदी पाली के रणकपुर में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती के विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। वाहन में मौजूद ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित रहे। चतुर्वेदी ने हादसे की जानकारी खुद एक्स पर साझा करते हुए लिखा-“होइहि वही जो राम रचि राखा।” उन्होंने लिखा कि ईश्वर की कृपा से एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे की सामने आई तस्वीरें वाहन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि करती हैं।उन्होंने एक्स पर घटना से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 06:36 IST
Rajasthan News: वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanAccident #ArunChaturvediCarCrash #FinanceCommissionChairmanAccident #BeawarRoadAccident #PaliToJaipurAccident #GovernmentVehicleCrash #RajasthanBreakingNews #ArunChaturvediSafe #MajorRoadAccident #SubahSamachar
