UP: 'पापा मारने दौड़े तो मम्मी ने पकड़...', फिर अंकल ने मारा और ड्रम में डाला; मासूम ने सुनाई उस रात की कहानी
राजस्थान के भिवाड़ी में मारे गए पति हंसराम की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पत्नी लक्ष्मी और उसका प्रेमी जितेंद्र ने जब हंसराम का बेरहमी से कत्ल किया, उस समय हंसराम के मासूम बच्चे घटनास्थल पर ही मौजूद थे। हंसराम के 10 वर्षीय मासूम बेटे ने मां और उसके प्रेमी के हाथों अपने पिता का कत्ल होते देखा था। पुलिस ने जब बेटे से पिता की मौत के बारे में पूछा तो मासूम ने उस रात का खौफनाक मंजर विस्तार से बताया, जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। मासूम बेटे ने बताया, 15 अगस्त की रात को घर में खूब झगड़ा हुआ था। पापा (हंसराम) छत पर बैठे थे और मम्मी से झगड़ा कर रहे थे। तभी अंकल (जितेंद्र) नीचे से आए। पापा ने कहा, जाओ शराब ले आओ। इस पर अंकल शराब ले आए। फिर उन्होंने शराब पी। इसके बाद पापा मम्मी से झगड़ा करने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:37 IST
UP: 'पापा मारने दौड़े तो मम्मी ने पकड़...', फिर अंकल ने मारा और ड्रम में डाला; मासूम ने सुनाई उस रात की कहानी #CityStates #Rewari #Rajasthan #Haryana #UttarPradesh #Shahjahanpur #BlueDrumMurder #SubahSamachar