Indra Devi Passes Away: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की पत्नी का निधन, कल अजमेर में होगा अंतिम संस्कार
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का आज देर शाम जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थीं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। जानकारी के अनुसार, 29 अक्तूबर को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उन्हें रिवाइव किया और तत्पश्चात आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। कई बीमारियों से जूझ रहीं थीं इंद्रा देवी अस्पताल सूत्रों के अनुसार, इंद्रा देवी लंबे समय से ब्लड प्रेशर, कार्डियक और अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित थीं। कार्डियक अरेस्ट के बाद वे बेहोश अवस्था में रहीं, जिसके कारण उन्हें हाइपॉक्सिक ब्रेन इंजरी हो गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने वरिष्ठ चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित किया था, जिसमें न्यूरोसर्जरी, जनरल मेडिसिन और कार्डियोलॉजी विभागों के विशेषज्ञ शामिल थे। वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम कर रही थी इलाज की निगरानी इंद्रा देवी के इलाज के लिए गठित चिकित्सकीय टीम में डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. बी.एल. कुमावत, डॉ. दिनेश खंडेलवाल, डॉ. भारत भूषण, डॉ. दिनेश गौतम और डॉ. हिमांशू महला शामिल थे। इन विशेषज्ञों ने लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए रखी थी। यह भी पढ़ें-Rajasthan Accident:एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकराया डंपर, 50 को रौंदा; 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर जानी कुशलक्षेम इंद्रा देवी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कई राजनीतिक नेता और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित कई अन्य नेताओं ने अस्पताल जाकर वासुदेव देवनानी से मुलाकात की और इंद्रा देवी के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। पूर्व अध्यापिका थीं इंद्रा देवी, 1974 में हुआ था विवाह इंद्रा देवी पूर्व में अध्यापक रहीं और अपने सादगीपूर्ण स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। उनका विवाह वर्ष 1974 में वासुदेव देवनानी से हुआ था। उनके निधन से देवनानी परिवार सहित राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है। 4 नवंबर को अजमेर में होगा अंतिम संस्कार परिजनों के अनुसार, इंद्रा देवी का अंतिम संस्कार 4 नवंबर को अजमेर में किया जाएगा। अंतिम यात्रा उनके निवास 28, संत कवरराम कॉलोनी, रामनगर से पुष्कर रोड स्थित ऋषि घाटी श्मशान तक जाएगी। यह भी पढ़ें-खौफनाक:दादा को घसीटकर घर ले गया पोता, पहले आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर कुल्हाड़ी से कई वार कर काट डाला; तनाव
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:25 IST
Indra Devi Passes Away: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की पत्नी का निधन, कल अजमेर में होगा अंतिम संस्कार #CityStates #Jaipur #Ajmer #Rajasthan #SubahSamachar
