GlobeTrotter Live Updates: राजामौली के ग्रैंड इवेंट का काउंटडाउन शुरू, जानें पल-पल के अपडेट्स
साउथ सिनेमा के विजनरी डायरेक्टर एसएस राजामौली एक बार फिर अपनी नई फिल्म 'ग्लोबट्रॉटर' के जरिए इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। उनकी बड़ी एक्शन-एडवेंचर फिल्म आज हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक भव्य इवेंट के साथ दुनिया के सामने अपना पहला लुक और टीजर पेश करने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि यह फिल्म डिजिटल-फर्स्ट ग्रैंड प्रीमियर के जरिए प्रमोशन की एक नई परंपरा शुरू कर रही है, जिसे आज शाम 7 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। 50 हजार की भीड़ रामोजी फिल्म सिटी आज एक ऐसी शाम का गवाह बनने जा रही है, जिसका पैमाना भारतीय सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा। लगभग 50,000 दर्शकों की मौजूदगी में फिल्म का टीजर 130 × 100 फीट की विशाल स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, जिसे भारत का सबसे बड़ा स्क्रीन बताया जा रहा है। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी मौजूद रहेगी। Babu first look🥵🥵🥵🥵🥵🥵🥵🥵#GlobeTrotter #GlobeTrotterEvent pic.twitter.com/rRMXg8Ngma — CharanReddy (@CharanReddy0909) November 15, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:51 IST
GlobeTrotter Live Updates: राजामौली के ग्रैंड इवेंट का काउंटडाउन शुरू, जानें पल-पल के अपडेट्स #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #Globetrotter #SsRajamouli #MaheshBabu #PriyankaChopra #PrithvirajSukumaran #ShrutiHaasan #SubahSamachar
