RMPSU: बीए-बीएससी में खाली हैं सीटें, पंजीकरण 10 तक, विशेष बैक परीक्षा के फॉर्म 10 अगस्त तक भरे जाएंगे

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सि परिसर में संचालित बीए और बीएससी और कॉलेजों में संचालित विभिन्न कोर्सों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक पंजीकरण होंगे। कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने बताया कि जो पूर्व चरणों में प्रवेश नहीं ले पाए थे, अभ्यर्थी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकेडमिक ब्लॉक-2 में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। विशेष बैक परीक्षा के लिए 10 तक भरे जाएंगे फॉर्म सत्र 2024-25 एनईपी और नॉन एनईपी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के पहले से छठे सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए विशेष बैक परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए एमआईएस जनरेट करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त और जनरेट किए गए एमआईएस का संपूर्ण परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RMPSU: बीए-बीएससी में खाली हैं सीटें, पंजीकरण 10 तक, विशेष बैक परीक्षा के फॉर्म 10 अगस्त तक भरे जाएंगे #CityStates #Aligarh #Hathras #RajaMahendraPratapSinghUniversity #UniversityCampus #RegistrationDate #RmpsuAligarh #AligarhNews #SubahSamachar