RMPSU: प्रैक्टिकल अंक अपलोड न होने पर नहीं मिलेंगे प्रवेश पत्र, समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रैक्टिकल के आंतरिक अंक विवि के पोर्टल पर अपलोड न होने पर प्रवेश पत्र जारी नहीं होंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की तिथि 16 नवंबर से 25 नवंबर तक होगी। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सत्र दिसंबर-2025 विषम सेमेस्टर मुख्य परीक्षा फॉर्म (शैक्षिक सत्र 2025-26 में नवीन प्रवेश वाले छात्रों को छोड़कर) और सभी विद्यार्थियों के सेमेस्टर बैक व बैक फाॅर्म भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ नवंबर है। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर तक है। विभागों और महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म सत्यापित करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर होगी। आंतरिक अंक विवि पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि आठ से 15 नवंबर तक है। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू आरएमपीयू से संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड के विद्यार्थियों के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण पांच नवंबर तक होंगे। समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी प्रो. शुभनेश कुमार गोयल ने बताया कि अलीगढ़, एटा, कासगंज और एटा में विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, वह पोर्टल पर पंजीकरण कर लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RMPSU: प्रैक्टिकल अंक अपलोड न होने पर नहीं मिलेंगे प्रवेश पत्र, समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू #CityStates #Aligarh #Hathras #UttarPradesh #RajaMahendraPratapSinghUniversityAligarh #RmpsuAligarh #RmpsuPractical #SamarthPortalRmpssu #AligarhNews #HathrasNews #EtahNews #KasganjNews #SubahSamachar