RMPSU: स्नातक-परास्नातक अंतिम वर्ष के अंकपत्र उपलब्ध, विवि का दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल के महाविद्यालयों में परास्नातक में दाखिले के लिए अब विद्यार्थियों को अंकपत्र का इंतजार नहीं करना होगा। विश्वविद्यालय में 2024-25 शैक्षिक सत्र के स्नातक और परास्नातक के अंतिम वर्ष के अंकपत्र उपलब्ध हैं। विवि से संबद्ध एटा, कासगंज, हाथरस और अलीगढ़ के महाविद्यालयों में परास्नातक दाखिले के लिए स्नातक अंतिम वर्ष के अंकपत्र उपलब्ध होंगे। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि परास्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पीएचडी में दाखिला लेना होगा या नौकरी करनी होगी। ऐसे में अंकपत्र की जरूरत होगी। इसलिए परास्नातक के अंतिम वर्ष का अंकपत्र भी विवि में उपलब्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज के प्राचार्य विवि से अंकपत्र प्राप्त कर लें, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी न हो। विवि की वेबसाइट से टीसी और प्रोविजनल डिग्री को 300-300 रुपये शुल्क अदा करके विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को आरएमपीयू का दूसरा दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को होगा। विवि परिसर में पिछले साल पहले दीक्षांत समारोह में मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया था। मुख्य अतिथि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे। अध्यक्षता राज्यपाल ने की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 23:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RMPSU: स्नातक-परास्नातक अंतिम वर्ष के अंकपत्र उपलब्ध, विवि का दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को #CityStates #Aligarh #Hathras #UttarPradesh #RajaMahendraPratapSinghUniversity #RmpsuConvocation #AligarhNews #SubahSamachar