Agra News: राजा की मंडी रेलवे फाटक आज और कल रहेगा बंद
आगरा। आगरा कैंट–राजा की मंडी रेलखंड पर स्थित फाटक संख्या 499 (राजा की मंडी स्टेशन के निकट) पर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कार्य के चलते यह फाटक 11 नवंबर की सुबह 6 बजे से 12 नवंबर की रात 8 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन संभव नहीं होगा। रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से वैकल्पिक व्यवस्था की है। वाहन इन दो दिनों में फाटक संख्या 498 से होकर गुजर सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सहयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:51 IST
Agra News: राजा की मंडी रेलवे फाटक आज और कल रहेगा बंद #RajaKiMandiRailwayGateWillRemainClosedTodayAndTomorrow #SubahSamachar
