Raipur: हिस्ट्रीशीटर लेडी की मनमानी; छात्रों को बंधक बनाकर की मारपीट, रुपए भी लूटे,प्राइवेट पार्ट पर किया हमला
Raipur News: राजधानी रायपुर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश और अपराधी बेलगाम हैं। उनमें पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला रायपुर के कमल विहार क्षेत्र में देखने को मिला है। आदतन बदमाश पूजा सचदेवा ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छह से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं कमल विहार के फ्लैट में उन्हें बंधक बनाकर सामान और रुपए भी लूट लिए। पूजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की। छात्राओं के साथ छेड़खानी की और उनके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया। आरोपियों ने छात्र-छात्राओं के लैपटॉप, मोबाइल, मोपेड करीब डेढ़ लाख रुपये नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने धमकाया कि यदि पुलिस में मामले की शिकायत की,तो अंजाम बुरा होगा। मामले में पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस ने इस संबंध में केवल मारपीट का केस दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इससे पूर्व भी आरोपी पूजा ने बैरन बाजार स्थित एक छात्रावास में घुसकर सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट की थी। इसके बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपी को नहीं दबोचा है । वह खुलेआम घूम रही है। मुजगहन पुलिस ने बताया कि अमली डीह के ड्रीम कॉलोनी स्थित एक युवती अपने सहेलियों के साथ किराए के मकान में रहती है। उसका भाई कमल विहार में किराए के फ्लैट में रहता है। उसकी तबीयत खराब होने पर युवती अपने भाई को भोजन और दवा देने के लिए कमल विहार गई थी इस दौरान जब वह दवा देकर लिफ्ट से नीचे उतर रही थी । इस दौरान पूजा सचदेवा और निखिल सचदेवा ने उनसे पूछा कि तुम कहां से आ रही हो। पूजा ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए छात्र-छात्राओं को गलत गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि तुम अपने भाई के कमरे में ले चलो। जब छात्र छात्रा उसके भाई के कमरे में पहुंचे,तो वहां पहले से तीन युवक मौजूद थे। पूजा ने सभी को बंधक बनाकर मारपीट की और उनसे रुपए मांगे। 7000 रुपए देने के के बाद जब आरोपी नहीं माने तो युवती ने उन्हें अपना एटीएम दिया। एटीएम से भी 9000 निकाल लिए। आरोपी ने चाकू की नोक पर छात्राओं के साथ मारपीट की। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश निखिल ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की उनके लैपटॉप, मोबाइल और पैसे लूट कर फरार हो गए । पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने पूजा सचदेवा को आदतन बदमाश की लिस्ट में शामिल किया था। कोतवाली थाना क्षेत्र में साल 2005 में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी । बलवा, लूटपाट , मारपीट जैसे कई गंभीर मामलों में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:09 IST
Raipur: हिस्ट्रीशीटर लेडी की मनमानी; छात्रों को बंधक बनाकर की मारपीट, रुपए भी लूटे,प्राइवेट पार्ट पर किया हमला #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #ChhattisgarhPolice #RaipurPolice #JewelryTheft #CctvCamera #TheftInBilaspur #RobberyInBilaspur #Thief #TheftCaseInBilaspur #BilaspurRobberyCaseInPetrolPump #BilaspurNews #SubahSamachar
