Raipur: बघेल सरकार में उप सचिव रहीं सौम्या की 8 करोड़ की संपत्तियां जब्त, आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) की अधिकारी सौम्या चौरसिया की 16 संपत्तियां जब्त कर ली। इन संपत्तियों की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।आरोप है कि सौम्या ने ये संपत्तियां अपनी आय से अधिक साधनों से जुटाईं। चौरसिया 2018 से 2023 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं। यह राज्य में पहला मामला है, जब किसी अधिकारी की आय से अधिक संपत्ति को ईओडब्ल्यू ने जब्त किया है। 2024 में चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raipur: बघेल सरकार में उप सचिव रहीं सौम्या की 8 करोड़ की संपत्तियां जब्त, आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई #CityStates #Raipur #Corruption #SoumyaChaurasia #SubahSamachar