Railways: तीन दिसंबर को रद्द रहेगी लखनऊ इंटरसिटी समेत यह गाड़ियां, पांच का बदला रूट, 11 रहेंगी प्रभावित
लखनऊ के पास अमौसी-मानकनगर स्टेशन के बीच समपार फाटक की जगह अंडरब्रिज के निर्माण के कारण तीन दिसंबर को 11 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, बरौनी मेल सहित पांच गाड़ियों को बदले रूट से निकाला जाएगा। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि कानपुर-लखनऊ रेलखंड के मध्य अमौसी-मानकनगर स्टेशन के बीच समपार फाटक की जगह रोड अंडरब्रिज का निर्माण चल रहा है। तीन दिसंबर को सुबह 9:25 से लेकर शाम 5:25 बजे तक ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में रेलवे ने अप-डाउन दोनों रूट की झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व झांसी-लखनऊ पैसेंजर को तीन दिसंबर को निरस्त कर दिया है। वहीं, दो दिसंबर काे पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (12103), पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (12173) का मार्ग बदलकर इसे उन्नाव, माखी, बालमऊ, लखनऊ से निकाला जाएगा। जबकि तीन दिसंबर को लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस (12104) ऐशबाग, लखनऊ, आलमनगर, बालामऊ, माखी, उन्नाव, कानपुर होकर चलेगी। इस गाड़ी को लखनऊ स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जाएगा। बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) दो दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, आलमनगर, बालामऊ, माखी, उन्नाव होकर संचालित की जाएगी। इस दौरान बरौनी मेल लखनऊ स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी। साथ ही लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस (12104) तीन दिसंबर को 90 मिनट और गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (15067) 3 दिसंबर को 2.25 घंटे की देरी से चलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 06:41 IST
Railways: तीन दिसंबर को रद्द रहेगी लखनऊ इंटरसिटी समेत यह गाड़ियां, पांच का बदला रूट, 11 रहेंगी प्रभावित #CityStates #Jhansi #LucknowIntercity #BarauniMail #Amausi-manaknagarTrainsCancelledDueToWork #SubahSamachar
