Railways: दिवाली टिकटों से बढ़ी आय, 49 करोड़ की कमाई, आरक्षित बोगी में बैठे 282 यात्रियों से वसूला जुर्माना
त्योहार पर यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेनों की बोगियों ने रेलवे पर जमकर धन बरसाया है। मुरादाबाद मंडल में दिवाली व छठ पूजा के दौरान 15 दिन में लगभग 2250 ट्रेनें चलीं। इनमें सामान्य व स्पेशल एक्सप्रेस दोनों शामिल हैं। इन ट्रेनों के टिकटों से रेलवे को 49.34 करोड़ रुपये की आय हुई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की आय से 1.6 करोड़ रुपये ज्यादा है। पिछले वर्ष मुरादाबाद रेलवे ने टिकट बिक्री से 48.28 करोड़ रुपये कमाए थे। यात्रियों की बात करें तो पिछले वर्ष 26 अक्तूबर से 10 नवंबर तक मुरादाबाद मंडल के 200 स्टेशनों से 26.25 लाख यात्रियों ने सफर किया। इस बार 18 अक्तूबर से दो नवंबर तक 15 दिन की अवधि में 28.02 लाख यात्रियों ने सफर किया है। इनमें जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है। सबसे अधिक यात्री संख्या वाले स्टेशनों में मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार, देहरादून, हापुड़, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, अमरोहा आदि शामिल हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि त्योहारों के मौके पर घोषित की गईं कुछ स्पेशल ट्रेनें अब भी चल रही हैं। क्योंकि कुछ रूटों पर यात्रियों की डिमांड अधिक है। ऐसे में ट्रेन ऑन डिमांड के आधार पर लगातार दौड़ रही कुछ स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने की योजना बनाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 12:24 IST
Railways: दिवाली टिकटों से बढ़ी आय, 49 करोड़ की कमाई, आरक्षित बोगी में बैठे 282 यात्रियों से वसूला जुर्माना #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #RailwayNews #DiwaliTickets #RailwayEarnings #RailwayMoradabad #MoradabadRailwayDivision #MoradabadRailwayStation #MoradabadRailwayDivisionUpdates #RailwayPassengerFines #RailwayNewsUpdates #SubahSamachar
