Ayodhya News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, रातभर चली चेकिंग

अयोध्या। दिल्ली के लालकिला के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद रेलवे की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। अयोध्या कैंट और धाम रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात से ही हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। देर रात से लेकर मंगलवार सुबह तक जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से ट्रेनों, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट घर और सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कैंट रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही है। हर यात्री के सामान को बैगेज स्कैनर मशीन से जांचा जा रहा है। बिना जांच के किसी भी यात्री को प्लेटफॉर्म में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। हर आने-जाने वाली ट्रेन की जांच की जा रही है। किसी भी अनजान या संदिग्ध यात्री पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।इसी तरह अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन परिसर में बम डिटेक्शन टीमें तैनात की गई हैं। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी चौबीसों घंटे की जा रही है। वहीं, अयोध्या बस स्टेशन पर भी पुलिस और खुफिया विभाग की निगरानी तेज हो गई है। लावारिस बैग पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आरपीएफ प्रभारी हरीश कुमार शाही ने बताया कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए कोई भी जोखिम नहीं लिया जा सकता। हमारी टीमें लगातार स्टेशन परिसर, ट्रेनों और पार्किंग एरिया में जांच कर रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, रातभर चली चेकिंग #RailwayStationOnAlertAfterDelhiBlast #CheckingContinuedThroughoutTheNight #SubahSamachar