Agra News: रेलवे ने आरपीएफ के सहयोग से हटवाया अतिक्रमण

कासगंज। रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ की मदद से मंगलवार को सहावर गेट से बधारी कलां के मध्य अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे अतिक्रमणकारियों में खलबली रही। अतिक्रमण हटाने के बाद आरपीएफ ने दुबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। रेलवे प्रशासन ने पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को जमीन से अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने मंगलवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। सहावर गेट से बधारी कलां के बीच अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाए जाने से हड़कंप मच गया। इस दौरान नगला वाले, सहावर गेट, नगला सहजन सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा कच्चे निर्माण किए जाने के साथ खोखा आदि रखा गया था। जिसे आरपीएफ ने हटवा दिया। कार्रवाई शुरू होने पर कुछ लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटाने में जुट गए। सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश गौतम ने बताया कि पूर्व में लोगों को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी उन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। बोले यदि दोबारा रेल की भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: रेलवे ने आरपीएफ के सहयोग से हटवाया अतिक्रमण # #KasganjNews #RailwayRemovedEncroachmentFromSahawarGateToBandhariKalan #SubahSamachar